अगलगी में एक लाख की संपत्ति जलकर राख
चानन : प्रखंड के जानकीडीह पंचायत अंतर्गत धनवह गांव एलकेवी नहर के समीप बुधवार को अगलगी की घटना में दो सहोदर भाईयों के घर व दुकान में रखे पांच हजार रुपया नगद सहित एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी के मुताबिक महेंद्र तांती के बथान में लगी आग ने उसके भाई […]
चानन : प्रखंड के जानकीडीह पंचायत अंतर्गत धनवह गांव एलकेवी नहर के समीप बुधवार को अगलगी की घटना में दो सहोदर भाईयों के घर व दुकान में रखे पांच हजार रुपया नगद सहित एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी के मुताबिक महेंद्र तांती के बथान में लगी आग ने उसके भाई नागेश्वर तांती के किराना दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मवेशी बचाने की कोशिश में नागेश्वर तांती के पिता एतवारी तांती झुलस गये. इस बावत अंचलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है.