जयंती पर याद िकये गये डाॅ भीम राव आंबेडकर
बाबा साहब आंबेडकर महान समाज सुधारक, समाजशास्त्री व दार्शनिक थे लखीसराय : गुरुवार को जिले भर में विभिन्न संस्थानों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा भारत रत्न डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रफुल्ल मांझी ने की जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार […]
बाबा साहब आंबेडकर महान समाज सुधारक, समाजशास्त्री व दार्शनिक थे
लखीसराय : गुरुवार को जिले भर में विभिन्न संस्थानों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा भारत रत्न डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रफुल्ल मांझी ने की जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार एवं साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नगेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने डा भीम राव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को बाबा साहब के अधूरे सपनों को साकार करने के लिये हमलोगों को शिक्षित होना, संगठित होना एवं संघर्ष करना होगा.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब महान समाज सुधारक,समाज शास्त्री,दार्शनिक थे. भारत में सामाजिक असमानता ,छुआछुत एवं आर्थिक गैर बराबरी के खिलाफ सबसे बड़े आंदोलन के प्रेरणा थे. शिक्षित बाबा साहब देश के स्वतंत्रता संग्राम को सही दिशा निर्देश देकर भारत को अंगरेजी की दासता से मुक्ति दिलाने में अग्रणी भूमिका अदा की.
बाबा साहब संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में दुनिया को सबसे बड़ा, सर्वव्यापी, हर नागरिक को सार्वभौमिक अधिकार, विश्व का अग्रदूत तथा विकासात्मक विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास के लिए मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा कि बाबा अांबेडकर व्यक्ति के रूप में एक विचारधारा थे. लौकिक व्यक्ति के रूप मे अलौकिक व्यक्ति थे.
इस अवसर पर राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लेकर उपस्थित लोगों को मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर संकल्प दिलाया गया.
इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, दिलीप रजक, प्रमोद मांझी,संतोष मांझी, नरेश मंडल, अनिल मांझी, मतलु मांझी, महादेव चौधरी, गोवर्धन मांझी, संजय रजक सहित कई दलित एवं महादलित परिवार के लोग मौजूद थे. वहीं पुरानी बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस उपाध्यक्ष अरबिंद कुमार की अध्यक्षता में ,जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में, प्रज्ञा विद्या बिहार स्कूल में संचालक रंजन कुमार,
संत माईकल स्कूल नया बाजार लखीसराय के प्रांगण में संचालक सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में, सदर प्रखंड स्थित समाज सेवी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में, नाथ पब्लिक स्कूल में संचालक विश्वनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में, गोबिंन्द भविष्य भारती शिक्षण सेवा संस्थान में निदेशक पंकज कुमार के अलावे पंचायत लोक शिक्षा केंद्र कछियाना में वरीय प्रेरक अजय कुमार की अध्यक्षता में, मूल निवासी संघ के द्वारा आकाश राउत की अध्यक्षता में ,बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में सुनील कुमार राउत की अध्यक्षता में भारत रत्न डा भीम राव आंबेडकर की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी.
इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. सूर्यगढ़ा/चानन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मननपुर बाजार में गुरुवार को जिला कार्यालय के निर्देशानुसार 125 वां अंबेडकर जयंती का आयोजन प्रखंड जदयू अध्यक्ष देवकी नंदन मंडल की अध्यक्षता में किया गया.
जबकि संचालन सुरेश चंद्रवंशी ने की. इस मौके पर कई वक्ताओं ने आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नवल किशोर महतों,रामदेव मंडल, यमुना पंडित,उपेंद्र महतों, अशोक महतों,नागेश्वर महतों, धनंजयप टेल, द्वारिका मंडल, शंभु यादव, वकील महतो, एवं उमेश तांती के अलावा दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित थे.