भक्ति. रामनवमी आज, बाजार में उमड़ी पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़

महावीरी पताका से पटा लखीसराय शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन किया गया है. मंदिर को फूल व रंगीन बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. लखीसराय : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव को लेकर लखीसराय व आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 4:22 AM

महावीरी पताका से पटा लखीसराय

शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन किया गया है. मंदिर को फूल व रंगीन बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है.
लखीसराय : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव को लेकर लखीसराय व आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. रामनवमी को लेकर शहर भर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर बाजार में गुरुवार को चहल-पहल बनी रही. मुख्य बाजार के अलावे मंदिरों के आस-पास भी पूजन सामग्री, नारियल आदि का बाजार सजा रहा. शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन किया गया है. मंदिर को फूल आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.
बाजार में चहल-पहल
रामनवमी को लेकर जहां बाजारों में महावीरी पताका व पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई. वहीं श्रद्धालुओं ने कच्चे बांस, साबे की रस्सी आदि की भी खरीदारी की. कड़ी धूप की वजह से शाम ढलने के बाद बाजारों में रौनक आयी. महावीरी पताका 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बिका. वहीं बांस की कीमत एक सौ रुपया से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक रही. इसके अलावे पूजन सामग्री में अगरबत्ती,लड्डू,सिंदूर,फल आदि की खरीदारी की.
लड्डू की खूब हुई बिक्री
गोकुल मिष्ठान भंडार के संचालक निमोही लाल ने बताया कि ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए लड्डू तैयार किया गया है. अन्य दिनों में चार किलो लड्डू भी बिकना मुशकिल था लेकिन रामनवमी को लेकर लड्डू की अच्छी डिमांड है. बाजार में रिफाइन बाला लड्डू 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. रामनवमी को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. खरीदारों की भीड़ के कारण इतनी गरमी में भी बाजार में जाम का नजारा दिखा. लोग दिन भर जाम की िगरफ्त में रहे.

Next Article

Exit mobile version