अगलगी में एक लाख से अधिक की संपत्ति राख

चानन : शुक्रवार को प्रखंड के खुटुकपार पंचायत के रामनगर भुइंका टोला में अचानक आग लग जाने की वजह से चार भाइयों विजय यादव, रामबालक यादव, सकलदेव यादव व प्रभात कुमार का घर जलकर राख हो गया. अगलगी में 20 हजार रुपये नगद, खाद्यान्न, जेवरात आदि नष्ट हो गये. जानकारी के मुताबिक उक्त परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 9:01 AM

चानन : शुक्रवार को प्रखंड के खुटुकपार पंचायत के रामनगर भुइंका टोला में अचानक आग लग जाने की वजह से चार भाइयों विजय यादव, रामबालक यादव, सकलदेव यादव व प्रभात कुमार का घर जलकर राख हो गया. अगलगी में 20 हजार रुपये नगद, खाद्यान्न, जेवरात आदि नष्ट हो गये. जानकारी के मुताबिक उक्त परिवार के लोग घटना के दिन पड़ोस के घर में विवाह समारोह में शामिल होने गयी थी.

घर से धुआं निकलता देख लोगों ने शोर किया. लेकिन देखते ही देखते आग भयावह हो चुका था. लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किसी अग्नि शमन दस्ता को सूचना देकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अंचलाधिकारी जयप्रकाश व सीआइ संजीव कुमार ने घटनास्थल जाकर स्थिति की जानकारी ली तथा तत्काल दो हजार रुपये बरतन व कपड़ा खरीदने के लिए दिया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि शेष सहायता के लिए प्रक्रिया की जा रही है.