बटोरन की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली

लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगालीबांध में नक्सली बटोरन कोड़ा की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद नक्सली संगठन बदले की फिराक में है. शुक्रवार की तड़के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में संगठन ने परचा साटकर अपना विरोध जताते हुए इस बाबत अागाह किया है. परचा में लिखा था-अमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 9:09 AM

लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगालीबांध में नक्सली बटोरन कोड़ा की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद नक्सली संगठन बदले की फिराक में है. शुक्रवार की तड़के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में संगठन ने परचा साटकर अपना विरोध जताते हुए इस बाबत अागाह किया है.

परचा में लिखा था-अमर शहीद कॉमरेड बटोरन कोड़ा के खून का कर्ज प्रतिक्रियावादियों को अपने खून से चुकाना पड़ेगा, अमर शहीद बटोरन कोड़ा को लाल सलाम! नीचे लिखा है श्रद्धेय नेता काॅमरेड चारू मजुमदार के अपने हाथों बनी अंतरतम के नेता श्रद्धेय काॅमरेड महादेव मुखर्जी

द्वारा स्थापित वर्ग-नेतृत्व में संचालित-सीपीआइ (एमएल). वहीं एक अन्य पोस्टर में पुलिस का विरोध किया गया है. सूत्राों की मानें तो हाल के दिनों में कजरा-पीरीबाजार के इलाके में पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली संगठन बौखलाये हुए हैं और क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने की जुगत में है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की गयी है.

पुलिस निबटने को तैयार

एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. इसके लिए कार्ययोजना भी बनायी गयी है.पंचायत चुनाव के पहले उक्त इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. इस दौरान लैंड माइंस डिटेक्ट कर उसे निष्क्रिय करने की कार्ययोजना बनायी गयी है. इन इलाके में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. बरियारपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया था जिसे हटा दिया गया है. बटोरन कोड़ा का हाल के दिनों में संगठन से संबंध नहीं था. संगठन द्वारा उसे पहले ही निकाल दिया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान सामान व नक्सली साहित्य मिलने की वजह से उस पर कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version