नवरात्र संपन्न. आज होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

दिनभर रही भक्तों की भीड़ मौके पर आयोजित मेले में दूर-दराज से जुटे सैकड़ों लोग पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु सूर्यगढ़ा : वासंती दुर्गा पूजा के विजया दशमी को माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शनिवार को प्रखंड के स्थानीय बाजार के बड़ी दुर्गा मंदिर पुरानी बाजार, चंदनुपरा व अन्य मंदिरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 6:37 AM

दिनभर रही भक्तों की भीड़

मौके पर आयोजित मेले में दूर-दराज से जुटे सैकड़ों लोग
पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
सूर्यगढ़ा : वासंती दुर्गा पूजा के विजया दशमी को माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शनिवार को प्रखंड के स्थानीय बाजार के बड़ी दुर्गा मंदिर पुरानी बाजार, चंदनुपरा व अन्य मंदिरों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी. भीषण गरमी के बाद भी माता के दरबार में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं महिला श्रद्धालु द्वारा मां की गोद में चढ़ावा, खोइछा दिया गया.
जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को चैती विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. पूजा पंडालों में हवन के साथ नवरात्र का समापन हुआ.
लखीसराय : वासंतिक नवरात्र के अंतिम दिन दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के लाली पहाड़ी स्थित मां चैती दुर्गा पूजा समिति, नया बाजार सोनिया पोखर के समीप स्थित जगजननी चैती दुर्गा पूजा समिति, वनखंडी चैती दुर्गा पूजा समिति व गोपाल भंडार गली स्थित मां दुर्गेश्वरी चैती दुर्गा पूजा समिति के अलावे जिले भर में मां दुर्गा की दिन भर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. रविवार को प्रतिमा विसर्जन कर मां को विदाई दी जायेगी.
इधर सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के विभिन्न भागों में चैती दुर्गा मंदिरों में दिन भर चैती विजया दशमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. चंदनपुरा स्थित वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर मेला आयोजित किया गया यहां आयोजित मेले में दूर-दराज के दर्जन भर गांव के लोग शामिल हुए.
खाने-पीने, खिलौने आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी रही. मनोरंजन के लिए लगाये गये झूले में बच्चों ने खूब मस्ती की. सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर में पहली बार आयोजित वासंती दुर्गा पूजा के मौके पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गा पूजा समिति के अलावे पीरी बाजार क्षेत्र में बबुआ बाजार व काशीचक, मसुदन, बरियारपुर आदि जगहों पर सारा दिन प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. शाम ढलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version