पेयजल के लिए कुआं साफ करने में जुटे आदिवासी

कजरा : गरमी की मार व संकट झेलनने को मजबूर बुधौली बनकर पंचायत के ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की आशा छोड़ कर पेयजल संकट से निजात को लेकर खुद ही प्रयासरत हैं. कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी आदिवासीगांव सिमरातारी में पश्चिम टोला के लोगों को पीने का पानी के लिये पूर्वजों का बनाया एक मात्र कुआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:18 AM

कजरा : गरमी की मार व संकट झेलनने को मजबूर बुधौली बनकर पंचायत के ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की आशा छोड़ कर पेयजल संकट से निजात को लेकर खुद ही प्रयासरत हैं. कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी आदिवासीगांव सिमरातारी में पश्चिम टोला के लोगों को पीने का पानी के लिये पूर्वजों का बनाया एक मात्र कुआं है. भीषण गरमी से जलस्तर काफी नीचे चला गया है. ग्रामीणों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद कुएं की खुद सफाई कर मिट्टी निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया,

ताकि कुएं में साफ पानी जमा हो सके. ग्रामीण पोखे कोड़ा, जोगेंद्र अरूण व पिंटु आदि ने बताया कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से गांव के खराब पड़े चापाकल को मरम्मत करवाने व कुएं की खुदाई कर गहरा करने को लेकर गुहार लगाई गयी. परंतु अश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इसलिये हमलोग जन सहयोग से इसे साफ करने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version