लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की मनायी गयी 78वीं जयंती

स्थानीय बाजार स्थित गोकुल नंदन कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित लोजपा रामविलास पार्टी कार्यालय में लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की 78वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 6:48 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित गोकुल नंदन कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित लोजपा रामविलास पार्टी कार्यालय में लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की 78वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. जबकि संचालन जिला संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष पासवान द्वारा किया गया. मौके पर पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड सदस्य प्रियरंजन कुमार ने कहा कि लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान भारत सरकार के मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर सुशोभित होकर अपने काम के बदौलत देश में क्रांति लाने का काम किया. रामविलास का मतलब हर वर्ग के लोगों को लेकर साथ चलना है. उन्होंने देश में संचार क्रांति लाकर एक मिसाल कायम करने का काम किया. केंद्र में चाहे जिस विभाग का उन्हें मंत्रिमंडल सौंपा गया, उस विभाग को उन्होंने बेहतर किया है. आज हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित होकर उनके नीति और सिद्धांतों पर कार्य करने का संकल्प लेते हैं. जिला संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष पासवान सहित कई भक्तों ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में सौरभ सुमन, रामेश्वर कुंवर, गौतम कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार, ओम नारायण पासवान, सुदामा कुमार, रंजीत पासवान, रवि कुमार, रुपेश कुमार, सच्चिदानंद मिश्रा, दिलीप कुमार, रामजी पासवान, सीताराम पासवान, मो. इम्तियाज कुरैशी, मो चांद अहमद, सुबोध महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version