मुख्य सड़क है या ऑटो पड़ाव, लगे रहते हैं वाहन
ऑटो चालक सड़क पर ऑटो खड़ा कर यात्रियों का करते हैं इंतजार लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क पर अवैध वाहन पड़ाव संचालित होने की वजह से परेशानी बनी हुई है. ऑटो चालक जहां-तहां ऑटो खड़ी कर रहे हैं. इससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर में विद्यापीठ चौक के समीप बीच […]
ऑटो चालक सड़क पर ऑटो खड़ा कर यात्रियों का करते हैं इंतजार
लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क पर अवैध वाहन पड़ाव संचालित होने की वजह से परेशानी बनी हुई है. ऑटो चालक जहां-तहां ऑटो खड़ी कर रहे हैं. इससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर में विद्यापीठ चौक के समीप बीच सड़क पर चालक ऑटो लगा कर कर सवारी का इंतजार करते हैं. पांच से दस कदम की दूरी पर ट्रैफिक पोस्ट होने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किसी भी स्तर से प्रयास नहीं किया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस केवल संसाधनों का रोना रोती है, लेकिन उपलब्ध संसाधनों की मदद से यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास नहीं किया जा रहा. अक्सर पोस्ट से ट्रैफिक पुलिस गायब नजर आते हैं. रहने पर भी वे छांव तलाशते नजर आते हैं. विद्यापीठ चौक से समाहरणालय तक शहर की मुख्य सड़क में कई जगह अवैध तौर पर वाहन पड़ाव का संचालन हो रहा है. शहीद द्वार के समीप भी सड़क पर ही ऑटो लगाया जा रहा है. यातायात नियमों की अनदेखी कर ऑटो चालक बीच सड़क पर ही यात्री को चढ़ा और उतार रहे हैं. जहां मन हुआ ऑटो खड़ी कर देने से मुख्य मार्ग में अक्सर आवागमन आवागमन बाधित हो जाता है. जिला प्रशासन ने भी कई बार सड़क पर अवैध वाहन पड़ाव को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया, लेकिन आज तक उक्त निर्देश का पालन नहीं हो सका है.
कहते हैं प्रभारी पदाधिकारी ट्रैफिक: अवर निरीक्षक प्रशिक्षण विनोद ठाकुर ने बताया कि सीमित संसाधन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर की सड़क पर अवैध वाहन पड़ाव संचालन को लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है.