कालापानी की सजा है यहां पढ़ाई करना
होटल संचालक की गोली मार हत्या टाउन थाना के इंगलिश मुहल्ला की घटना तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ भाई की हत्या मामले को रफा-दफा करने को बना रहा था दबाव लखीसराय : लखीसराय-बड़हिया एनएच-80 पर टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला के पास पूर्व के विवाद में 45 वर्षीय होटल […]
होटल संचालक की गोली मार हत्या
टाउन थाना के इंगलिश मुहल्ला की घटना
तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
भाई की हत्या मामले को रफा-दफा करने को बना रहा था दबाव
लखीसराय : लखीसराय-बड़हिया एनएच-80 पर टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला के पास पूर्व के विवाद में 45 वर्षीय होटल संचालक गंगा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार रात
होटल संचालक की…
दस बजे की है. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पूर्व से घात लगाये बैठे थे अपराधी : शहर के वार्ड तीन इंगलिश निवासी स्व बौधू यादव का पुत्र गंगा यादव रात में होटल बंद करने के लिए सामान अंदर कर रहा था.
तभी पूर्व से घात लगाये तीन हथियार बंद युवकों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी व फरार हो गया. मृतक के गरदन में दो गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर जब तक गांववाले घटनास्थल पहुंचते अपराधी भाग चुके थे. अविलंब घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी.
प्राथमिकी दर्ज, चार नामजद
मामले को लेकर मृतक के भाई संजय यादव के बयान पर टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें गांव के चार लोगों बंटी कुमार, पप्पू कुमार, शंभू राम, शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक दो साल पूर्व भी होटल संचालक के भाई की हत्या कर दी गयी थी, उक्त मामले में शंभू राम नामजद है और जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह मामले को रफा-दफा करने के लिए गंगा यादव पर दबाव डाल रहा था,
लेकिन गंगा यादव ने सुलह से मना कर दिया. इस पर शंभु राम व शैलेंद्र कुमार आदि ने षड्यंत्र रच कर उसकी हत्या करा दी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.