ePaper

मौसम की मार से बढ़ी गरीबों की मुश्किलें

28 Apr, 2016 5:12 am
विज्ञापन
मौसम की मार से बढ़ी गरीबों की मुश्किलें

लखीसराय : अप्रैल के महीन में तल्ख धूप व आंधी की तरह चल रही लू से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. खासकर मौसम की मार से मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गयी है. बदन को झुलसा देनेवाली धूप के साथ तेज रफ्तार से चल रही लू के कारण सुबह नौ बजे के बाद घर से […]

विज्ञापन

लखीसराय : अप्रैल के महीन में तल्ख धूप व आंधी की तरह चल रही लू से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. खासकर मौसम की मार से मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गयी है. बदन को झुलसा देनेवाली धूप के साथ तेज रफ्तार से चल रही लू के कारण सुबह नौ बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिस कारण हर दिन कमा कर खाने वाले गरीबों के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हो गयी है.

काम करें तो लू के थपेड़ों से कभी भी तबीयत बिगड़ सकती है व ना करें तो पेट कैसे भरेगा. दैनिक मजदूर अजीत कुमार, राम बालक महतो आदि का कहना है कि आकाश से जिस तरह आग बरस रहा है वैसे दिन भर काम करना आसान नहीं है. मजदूरों का कहना है कि उनसे जितने काम की अपेक्षा की जा रही है मौसम के चलते उतना काम नहीं हो पा रहा है. इधर मौसम जिस कदर गरम हो गया है उसे देख कई लोगों ने अपने अपने काम बंद कर दिये हैं. खासकर भवन निर्माण जैसे काम 70 प्रतिशत से अधिक बंद हो गये हैं. पिछले चार महीने से वाले की कमी से वैसे ही भवन निर्माण

क्षेत्र में जुड़े मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ा. इधर कृषि कार्य पर भी मौसम का असर दिखाई पड़ रहा है. खेतों की कटाई के साथ फसलों की थ्रेसिंग बाधित हो रही है. लू के चलते शहर की सड़क व बाजार भी दोपहर में सूने पड़ जा रहे हैं. इस परिस्थिति में लोगों को चिंता इस बात की है कि अप्रैल महीने में मौसम का तेवर इस कदर तल्ख है तो मई व जून का हाल कैसा होगा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar