आग से 14 घर जले
अफरा-तफरी. करीब पांच लाख की हुई क्षति अगलगी में नगद सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति अग्नि कांड की भेंट चढ़ गयी. इससे पीड़ित परिवारों के समक्ष घोर संकट आ गया है. इस चिलचिलाती धूप में आशियाना छिन जाने से सभी काफी परेशान हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल 9800 रुपये की सहायता […]
अफरा-तफरी. करीब पांच लाख की हुई क्षति
अगलगी में नगद सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति अग्नि कांड की भेंट चढ़ गयी. इससे पीड़ित परिवारों के समक्ष घोर संकट आ गया है. इस चिलचिलाती धूप में आशियाना छिन जाने से सभी काफी परेशान हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल 9800 रुपये की सहायता दी.
लखीसराय : सदर प्रखंड के महिसोना पंचायत में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक आग लग जाने से 14 घर जल कर राख हो गये. अग्नि पीड़ित परिवारों के समक्ष खाने व रहने को लाले पर गये. अगलगी में नगद सहित लगभग लाख रुपये मूल्य का पांच लाख रुपये की संपत्ति अग्नि कांड की भेंट चढ़ गयी. इस अगलगी की घटना में खारहो राम, अशोक राम, जितेंद्र राम, सुनील राम, बैजनाथ राम, अयोध्या राम, रघुवीर राम,
शंकर राम, बेचन राम ,रंजू देवी, मनोहर राम ,मोहन राम व सियाराम राम का घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया. जबकि अशोक राम की एक बाछी जल कर मर गयी. वहीं एक बच्चे के झुलस जाने सहित नगद रुपये जल जाने की भी खबर है. अंचलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत प्रत्येक को 9800 रुपये की तत्काल सहायता दी गयी.