कार व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग जख्मी
सोनो : मुख्यालय स्थित सोनो बस स्टैड से महज कुछ दूरी पर रविवार की दोपहर झाझा रोड में एक मारुती कार व सवारी से भरे ऑटो के आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ घटना की सूचना पाते ही एसआइ विजय कुमार चौधरी, एसआइ एसएन दुबे, शहंशाह खान व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल […]
सोनो : मुख्यालय स्थित सोनो बस स्टैड से महज कुछ दूरी पर रविवार की दोपहर झाझा रोड में एक मारुती कार व सवारी से भरे ऑटो के आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ घटना की सूचना पाते ही एसआइ विजय कुमार चौधरी, एसआइ एसएन दुबे, शहंशाह खान व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को स्थानीय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा़ ऑटो का चालक सोनो निवासी 50 वर्षीय खुर्शीद अंसारी व उसके समीप ऑटो पर बैठा यात्री लक्ष्मीपुर मरारिया निवासी 30 वर्षीय रणधीर मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये जबकि अन्य दो यात्री सेवा गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक मांझी व 20 वर्षीय प्रकाश मांझी को भी जख्मी हो गये़ मारुती में सवार मुजफ्फरपुर निवासी 38 वर्षीय अजीत कुमार व 40 वर्षीय राहुल मिश्रा को भी इस दुर्घटना में चोट आयी़ घटना के संदर्भ मे
बताया गया कि झाझा रेलवे स्टेशन से यात्री लेकर सोनो आ रहे एक आॅटो को विपरीत दिशा से आ रहे एक मारुती कार ने आमने सामने ठोकर मार दिया़ मारुती पर सवार पीडि़त महिंद्रा मोटर में सेल्स अफिसर का कार्य करने वाले मुजफ्फरपुर निवासी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि वे लोग देवघर से पूजा कर वापस मुजफ्फरपुर अपना घर लौट रहे थे़ उन्होंने बताया कि ट्रक द्वारा आॅटो को बेतरतीब ढंग से ओवरटेक करने के कारण दुर्घटना हुई़