23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से 80 बोतल केन बियर, 12 बोतल शराब बरामद

इन दिनों ट्रेनों के माध्यम से शराब और गांजा की तस्करी किये जाने को लेकर रेलवे पुलिस काफी सतर्क हो चुकी है.

बड़हिया. इन दिनों ट्रेनों के माध्यम से शराब और गांजा की तस्करी किये जाने को लेकर रेलवे पुलिस काफी सतर्क हो चुकी है. बुधवार को एलटीएफ लिकर टास्क फोर्स झाझा प्रभारी निधि कुमारी के नेतृत्व बड़हिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 18622 अप हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में बड़हिया रेल पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान में ट्रेन के एक बोगी से भारी मात्रा में बीयर और शराब बरामद किया गया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि ट्रेन में इन दोनों विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच अभियान के क्रम में पाटलिपुत्र ट्रेन के एक बोगी में लावारिस अवस्था में रखे बैग से 500 एमएल के 80 केन बियर तथा 750 एमएल के रॉयल स्टैग के आठ बोतल एवं 375 एमएल इंपिरियल ब्लू की दो बोतल व 180 एमएल के इंपीरियल ब्लू दो बोतल बरामद किया गया. जांच में बड़हिया रेल थाना में सिपाही इंद्रजीत कुमार और प्रवीण कुमार राय आदि शामिल थे. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.

डीह झपानी से शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ धराया, भेजा जेल

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एक पियक्कड़ को पकड़ कर जेल भेज दिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि डीह झपानी निवासी अनिल महतो का पुत्र राजीव कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस डीह झपानी में बताये गये जगहों पर छापेमारी कर हंगामा करते पियक्कड़ को हिरासत में ले लिया. उक्त अभियुक्त को अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाया गया जहां उसके शरीर में एल्कोहल की पुष्टि हुई, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

60 लीटर देसी शराब जब्त, चार शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में 60 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है. जबकि एक अन्य छापामारी में चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के बीरूपुर टाल से 60 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के कजरा में चलाये गये छापामारी एवं चेकिंग अभियान में चार शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें