Loading election data...

हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद

पटना / लखीसराय : लखीसराय में जीआरपी ने हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस ने इस संबंध में बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में 70 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहा था. गिरफ्तार युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 3:34 PM

पटना / लखीसराय : लखीसराय में जीआरपी ने हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस ने इस संबंध में बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में 70 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहा था. गिरफ्तार युवक से रेल पुलिस को पता चला है कि वह झारखंड के देवघर से शराब खरीदकर बेगूसराय में बेचने के के लिये ले जा रहा था. वहीं जीआरपी को वनांनचल एक्सप्रेस से भी 30 बोतल शराब मिली है.

रेलवे के जीआरपी थानाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी दी है कि एसपी के निर्देश पर इन स्टेशनों पर पूरी तरह कड़ी चेकिंग की जा रही है. झारखंड से शराब लाकर बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने के लिये इन दिनों ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जीआरपी के मुताबिक स्टेशनों और गुजरने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version