profilePicture

देसी व विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

झाझा : रविवार को झाझा जीआरपी ने झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में छापेमारी के दौरान देशी व विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ़्तारी करने में सफलता पायी है.शराब बरामदगी के बाबत जी आर पी निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया की स्टेशन पर गश्ती के दौरान सियालदह-मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी एवं हावड़ा-न्यू देल्ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:53 AM

झाझा : रविवार को झाझा जीआरपी ने झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में छापेमारी के दौरान देशी व विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ़्तारी करने में सफलता पायी है.शराब बरामदगी के बाबत जी आर पी निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया की स्टेशन पर गश्ती के दौरान सियालदह-मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी एवं हावड़ा-न्यू देल्ही तूफान एक्सप्रेस में छापेमारी किया गया.सियालदह -मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी के विकलांग बोगी से

पांच बोरा एवं बैग से 200 एमएल का झारखंड निर्मित देसी शराब कुल 442 पाउच बरामद किया गया .जबकि तूफान एक्सप्रेस के एस 1 से 24 बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टैग कंपनी की बरामद किया गया है. सियालदह सवारी गाड़ी से गिरफ्तार व्यक्ति झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी भगवान सिंह है जबकि तूफान एक्सप्रेस से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. सिकंदर गांधी पथ सहरसा के रूप में हुई है. मौके पर उमेश प्रसाद,अमानुल्लाह खा ,ललन प्रसाद समेत कई जीआरपी के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version