21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप क्षेत्र संख्या चार से बनवारी व छह सेे प्रभा आगे

सूर्यगढ़ा. मतगणना के पांचवें दिन स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में मतगणना की समाप्ति तक जिप क्षेत्र संख्या 04 में बनवारी प्रसाद राय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश साह से 3146 मतों से बढ़त बनाये हुए थे. सूर्यपुरा, जकड़पुरा, महमदपुर, सलेमपुर पश्चिमी, सलेमपुर पूर्वी व टोड़लपुर सहित छह पंचायत में मतगणना की समाप्ति तक बनवारी प्रसाद […]

सूर्यगढ़ा. मतगणना के पांचवें दिन स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में मतगणना की समाप्ति तक जिप क्षेत्र संख्या 04 में बनवारी प्रसाद राय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश साह से 3146 मतों से बढ़त बनाये हुए थे. सूर्यपुरा, जकड़पुरा, महमदपुर, सलेमपुर पश्चिमी, सलेमपुर पूर्वी व टोड़लपुर सहित छह पंचायत में मतगणना की समाप्ति तक बनवारी प्रसाद राय को 8696 मत प्राप्त हुए, जबकि ओम प्रकाश साह को 5550 मत प्राप्त हो पाया.

वहीं जिप क्षेत्र संख्या छह में लोशघानी, कसबा, घोसैठ, महेशपुर,राजपुर-चैारा , बरियारपुर सहित पांच पंचायत की मतगणना की समाप्ति तक प्रभा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदीनारायण तांती से 790 मतों से आगे चल रही थी.

जिप क्षेत्र संख्या चार में प्रमुख प्रत्याशियों को प्राप्त मत
पंचायत बनवारी प्रसाद राय ओम प्रकाश साह
सूर्यपुरा 2176 1556
जकड़पुरा 1341 842
महमदपुर 1234 1032
सलेमपुर पश्चिमी 563 1040
सलेमपुर पूर्वी 1772 426
टोड़लपुर 1610 654

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें