सूर्यगढ़ा. मतगणना के पांचवें दिन स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में मतगणना की समाप्ति तक जिप क्षेत्र संख्या 04 में बनवारी प्रसाद राय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश साह से 3146 मतों से बढ़त बनाये हुए थे. सूर्यपुरा, जकड़पुरा, महमदपुर, सलेमपुर पश्चिमी, सलेमपुर पूर्वी व टोड़लपुर सहित छह पंचायत में मतगणना की समाप्ति तक बनवारी प्रसाद राय को 8696 मत प्राप्त हुए, जबकि ओम प्रकाश साह को 5550 मत प्राप्त हो पाया.
वहीं जिप क्षेत्र संख्या छह में लोशघानी, कसबा, घोसैठ, महेशपुर,राजपुर-चैारा , बरियारपुर सहित पांच पंचायत की मतगणना की समाप्ति तक प्रभा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदीनारायण तांती से 790 मतों से आगे चल रही थी.