दफादार-चौकीदार पंचायत की बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराने पर जोर
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बिहार चौकीदार-दफादार पंचायत सूर्यगढ़ा अंचल इकाई की बैठक अंचल संयोजक सह जिला कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में वर्ष 2003 से पंचायत का संगठनात्मक चुनाव नहीं कराये जाने पर असंतोष जताया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री कु मार ने कहा कि […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बिहार चौकीदार-दफादार पंचायत सूर्यगढ़ा अंचल इकाई की बैठक अंचल संयोजक सह जिला कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में वर्ष 2003 से पंचायत का संगठनात्मक चुनाव नहीं कराये जाने पर असंतोष जताया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री कु मार ने कहा कि संगठन का अंचल व जिला स्तर पर किसी भी पद का चुनाव वर्ष 2003 से नहीं कराया गया है जो नियम के विरुद्ध है. प्रत्येक दो वर्ष में संगठनात्मक चुनाव करायी जानी चाहिए. सेवानिवृत्ति के बाद जिला सचिव पलटन पासवान का वर्ष 2008 में निधन हो गया. उनके निधन के उपरांत विगत 8 वर्षों से जिला
सचिव जैसा महत्वपूर्ण पद रिक्त है. उन्होंने संगठनात्मक चुनाव कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में दफादार-चौकीदार पंचायत में संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. जिसके कारण संगठन का कोई भी कार्य ईमानदारी पूर्वक संगठन के वरीय पदाधिकारियों के पास नहीं रखा जा रहा. दफादार-चौकीदार को समूह (घ) से समूह (ग) में पदोन्नति से संबंधित मांग , एसीपी का लाभ देने, स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देते हुए आश्रितों की नियुक्ति तथा समय पर वेतन भुगतान की मांग प्रमुखता के साथ की जायेगी. बैठक में 14 जून को पंचायत के राज्य महासचिव डा. संत सिंह के लखीसराय आगमन की जानकारी देते हुए श्री कुमार ने कहा कि अगर संगठनात्मक चुनाव शीघ्र नहीं कराया जाता तो वे 14 जून को राज्य महासचिव को अपना त्याग-पत्र सौंप देंगे. बैठक में राजाराम पासवान, उमेश यादव, मसूदन पासवान, वाल्मीकि ढाड़ी, हीरा पासवान, विशुनधारी पासवान सहित ढ़ाई दर्जन दफादार-चौकीदार व हलसी थाना के योगेश कुमार, रामगढ़ चौक थाना के विनोद कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.