जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की लॉबिंग तेज

सूर्यगढ़ा : मतगणना की समाप्ति के बाद लखीसराय में जिला परिषद के 10 सीटों में नवनिर्वाचित सदस्यों काे प्रमाण-पत्र मिल चुका है. वहीं जिप क्षेत्र संख्या 02 में पुनर्मतदान के कारण चुनाव परिणाम आना शेष है. चुनाव परिणाम के बाद अब जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर पाने के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:02 AM

सूर्यगढ़ा : मतगणना की समाप्ति के बाद लखीसराय में जिला परिषद के 10 सीटों में नवनिर्वाचित सदस्यों काे प्रमाण-पत्र मिल चुका है. वहीं जिप क्षेत्र संख्या 02 में पुनर्मतदान के कारण चुनाव परिणाम आना शेष है. चुनाव परिणाम के बाद अब जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर पाने के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल जिन नामों पर सर्वाधिक चर्चा है उनमें जिप क्षेत्र संख्या 07 से निर्वाचित निवर्तमान जिप अध्यक्ष सुदामा देवी की नाम शामिल है. जिप क्षेत्र संख्या 02 से पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह बढ़त बनाये हुए हैं.

30 मई को रामचंद्ररपुर के मतदान केंद्र संख्या 48 एवं 50 में पुनर्मतदान के बाद ही इस जिप क्षेत्र में प्रत्याशियों के जीत-हार का फैसला हो पायेगा. रामशंकर शर्मा की जीत की स्थिति में उन्हें भी जिप अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जिप क्षेत्र संख्या 01 से निर्वाचित पूर्व जिप अध्यक्ष चंद्रा देवी अपने पुराने अनुभवों के आधार पर जिप अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं. जिप क्षेत्र संख्या 08 से पहली बार नवनिर्वाचित जिप सदस्य नविता कुमारी सहित कुछ नये चेहरे की भी चर्चा है. नविता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश यादव की रिश्तेदार बतायी जाती है. फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए अभी अटकलें लगायी जा रही है. बताया जाता है कि नवनिर्वाचित जिप सदस्यों से संपर्क साधा जा रहा है. दावेदार अपने-अपने स्तर से राजनैतिक दलों के नेताओं से भी समर्थन पाने की जुगत में लगे हैं. पार्टी के साथ जातिगत समीकरण के आधार पर भी गोटी सेट करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version