पुनर्मतदान में 63% वोटिंग पंचायत चुनाव. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने डाले वोट

पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह व आठ के बूथ संख्या 48 व 50 पर सोमवार को पुनर्मतदान हुआ. मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. पिपरिया : प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के दो बूथों वार्ड संख्या 06 के बूथ संख्या 48 एवं वार्ड संख्या 08 के बूथ संख्या 50 पर सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:02 AM

पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह व आठ के बूथ संख्या 48 व 50 पर सोमवार को पुनर्मतदान हुआ. मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी.

पिपरिया : प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के दो बूथों वार्ड संख्या 06 के बूथ संख्या 48 एवं वार्ड संख्या 08 के बूथ संख्या 50 पर सोमवार को पुनर्मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत के मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में हिस्सा लिया़ हालांकि बूथ संख्या 48 पर कई मतदाताओं को पहचान पत्र में त्रुटि पाये जाने के बाद बूथ से लौटा दिया गया़ इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि दो बूथों पर हुए मतदान में कुल 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार कर प्रयोग किया़ मतदान के दौरान डीसीएलआर प्रभाष कुमार,
पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सहित अन्य वरीय पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे थे़ ज्ञात हाे कि 24 अप्रैल को पिपरिया प्रखंड में मतदान हुआ था. इसके बाद 23 मई को रामचंद्रपुर पंचायत के मतगणना के दौरान बूथ संख्या 48 एवं 50 के मतपत्रों में भिन्नता एवं कुल मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र निकलने के बाद इन दो बूथों की मतगणना रोक दी गयी थी. इसके साथ ही रामचंद्रपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य सहित जिप संख्या 02 के परिणाम पर भी रोक लगा दी गयी थी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को इन दोनों बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया. मंगलवार को इन बूथों की मतगणना लखीसराय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में करायी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version