फिर से सज गयी हैं दुकानें
मनमानी. तीन दिन पहले चला था अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद गुरुवार को फिर से फुटपाथों का अतिक्रमण हो गया. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ऑटो चालक भी बीच सड़क पर ही सवारी बैठा रहे हैं. लखीसराय : जिलाधिकारी सुनील कुमार ने तीन पूर्व नगर […]
मनमानी. तीन दिन पहले चला था अतिक्रमण हटाओ अभियान
मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद गुरुवार को फिर से फुटपाथों का अतिक्रमण हो गया. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ऑटो चालक भी बीच सड़क पर ही सवारी बैठा रहे हैं.
लखीसराय : जिलाधिकारी सुनील कुमार ने तीन पूर्व नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शहर की सड़कों एवं फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त बनाने का निर्देश दिया. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है़ हालांकि डीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया, लेकिन सिर्फ एक दिन अभियान चलाकर बंद कर दिये जाने से फुटपाथों का अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजाने वालों का मनोबल पुन: बढ़ गया़ इसके बाद गुरुवार को पुन: ऐसे दुकानदार अपनी दुकानों को फुटपाथों पर सजाने लग गये़
वहीं ऑटो चालकों द्वारा भी डीएम आदेश को बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर धता बताया जा रहा है़ यहां बताते चलें कि इन ऑटो चालकों के द्वारा बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाने से आये दिन शहीद द्वार के समीप, मछरहट्टा के पास एवं पचना रोड के पास जाम की स्थिति बनी रहती है़
वहीं फुटपाथों को अतिक्रमण किये जाने से पैदल यात्री को जाम के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से शहर के लोगों को लगा था कि अब शहर के मुख्य बाजार में जाम की स्थित से छुटकारा मिलेगा लेकिन मात्र एक दिन अभियान चलाये जाने के बाद उसे बंद करने से लोगों को काफी निराशा हाथ लगी़