profilePicture

आरटीपीएस कार्यालय में तत्काल सेवा शुरू

सूर्यगढ़ा. स्थानीय आरटीपीएस कार्यालय में तत्काल सेवा शुरू कर दी गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद ने बताया कि तत्काल सेवा के तहत जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र आवेदकों को दो दिनों के अंदर प्रमाण उपलब्ध हो जायेगा. जाति आवासीय व आय प्रमाण पत्रों के लिए अब लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 6:29 AM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय आरटीपीएस कार्यालय में तत्काल सेवा शुरू कर दी गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद ने बताया कि तत्काल सेवा के तहत जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र आवेदकों को दो दिनों के अंदर प्रमाण उपलब्ध हो जायेगा. जाति आवासीय व आय प्रमाण पत्रों के लिए अब लोगों को 14 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा और लोगों को तत्काल सेवा से काफी सुविधा होगी. राज्य सरकार ने लोक सेवा अधिकार कानून के तहत तत्काल सेवा प्रारंभ की है. इस सेवा में आम जनों के लिए नि. शुल्क प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि तत्काल सेवा के तहत जाति आय व आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन के समय अपनी पहचान का साक्ष्य अलग से प्रस्तुत करना होगा. इसमें खतियान की स्वअभिप्रमाणित प्रति, मतदाता परिचय पत्र, लगान रसीद, ग्राम निकाय द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा निर्गत किया परिचय पत्र सहित अन्य कई पहचान निर्धारित किये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन के तहत मिलने वाले प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अवधि 14 दिनों से घटा कर 10 दिन कर दी गयी है. इधर आरटीपीएस कार्यालय में तत्काल सेवा शुरू होने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. रोहित, शंभु, अमित, रौनक सहित कई छात्रों ने बताया कि इससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को काफी सुविधा होगी. उन्हें कई दिनों तक कार्यालयों की चक्कर नहीं लगाना होगा और फार्म भरने के लिए अविलंब प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version