पुलिस ने 22 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीसराय : किऊल जंकशन पर 53131 अप सियालदह-मुजफफरपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी द्वारा किये जा रहे जांच के दौरान 22 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:46 AM
लखीसराय : किऊल जंकशन पर 53131 अप सियालदह-मुजफफरपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी द्वारा किये जा रहे जांच के दौरान 22 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलायी जा रही है.
वहीं शनिवार की देर शाम जांच के दौरान किऊल जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी सियालदह-मुजफफरपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन के सामान्य बोगी में जांच के दौरान एक बैग में रखे 750 एमएल के 22 विदेशी शराब बोतल के साथ शराब तस्कर मुजफफरपुर जिला के सलेमपुर निवासी शंकर साव के पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. रविवार को गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग ने रविवार को पंजाबी मुहल्ला के समीप रेलवे हाता में छापेमारी कर देसी शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया है़
इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला सुमा देवी के पास से 200 एमएल देसी शराब के 70 पाउच बरामद किया गया है़ महिला का बेटा कुलिया पासवान झारखंड से शराब लाकर बेचता है़ इस संबंध में कुलिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version