पिस्तौल का भय दिखा कर सोने की चेन व 20 हजार नकद छीने
मेदनीचौकी : शुक्रवार की देर शाम सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर टावर के समीप एनएच 80 पर बाइक पर सवार मानो ग्रामवासी स्व सच्चिदानंद सिंह के पुत्र निलेश कुमार से पिस्तौल का भय दिखा कर बोलेरो पर सवार शराब के नशे में धुत पांच लोगों ने 20 हजार नकद राशि व सोने का चेन छीन […]
मेदनीचौकी : शुक्रवार की देर शाम सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर टावर के समीप एनएच 80 पर बाइक पर सवार मानो ग्रामवासी स्व सच्चिदानंद सिंह के पुत्र निलेश कुमार से पिस्तौल का भय दिखा कर बोलेरो पर सवार शराब के नशे में धुत पांच लोगों ने 20 हजार नकद राशि व सोने का चेन छीन लिया. वहीं पिस्तौल के बट से मारकर निलेश कुमार को जख्मी भी कर दिया.
इस संबंध में पीड़ित युवक के बयान पर स्थानीय थाने में 341, 323, 504, 379, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मानो ग्रामवासी महेंद्र नारायण सिंह उर्फ कारू सिंह के पुत्र बमबम कुमार समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार निलेश कुमार अपने साले रौनक कुमार के साथ बाइक से शुक्रवार की की देर शाम लखीसराय से अपना गांव मानो लौट रहे थे. इसी बीच रामपुर गांव स्थित टावर के समीप एनएच 80 पर बोलेरो गाड़ी ने बाइक के पीछे ठोकर मार दी.
बोलेरो पर से शराब के नशे में धुत पांच लड़के उतरे व निलेश कुमार को पीटने लगे. निलेश कुमार ने उनमें से महज बमबम कुमार को पहचाना जिसने पिस्तौल के बट से उनकी ओर प्रहार कर रुपये व चेन छीन लिया. बाद में रामपुर गांव के मनीष कुमार के आने व बीच-बचाव करने पर पांचों आरोपी गोली फायर करते हुए दूर भाग खड़े हुए. गाड़ी का नंबर बीआर 53ए-5147 है.