पचना रोड से हटा अतिक्रमण

चला अभियान . अधिकारियों के आते ही शुरू हो गया विराेध नप के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शहर के व्यस्ततम पचना रोड से अतिक्रमण हटाया गया. महज तीन सौ मीटर के दायरे के अतिक्रमण को हटाने में चार घंटे लग गये. जेसीबी के साथ अधिकारियों व कर्मियों के पचना रोड में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:09 AM

चला अभियान . अधिकारियों के आते ही शुरू हो गया विराेध

नप के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शहर के व्यस्ततम पचना रोड से अतिक्रमण हटाया गया. महज तीन सौ मीटर के दायरे के अतिक्रमण को हटाने में चार घंटे लग गये. जेसीबी के साथ अधिकारियों व कर्मियों के पचना रोड में प्रवेश करते ही लोगों का विरोध शुरू हो गया, लेकिन प्रशासन व स्थानीय बुद्धिजीवी की मौजूदगी के कारण अभियान में बाधा नहीं आयी. इस दौरान नप की जमीन का स्थायी रूप से अतिक्रमण करनेवालों को काफी नुकसान पहुंचा.
लखीसराय : जिलाधिकारी के आदेश के बाद नप द्वारा सोमवार से शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के व्यस्ततम सड़क पचना रोड में अंचलाधिकारी अरुण कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक व कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में नप कर्मचारियों व पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाया गया़ मुख्य सड़क से अभियान के शुरुआत करते ही अभियान में शामिल कर्मियों को वहां के स्थानीय लोगों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा,
हालांकि पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप करने व लोगों को समझाने के बाद अतिक्रमण अभियान को आगे बढ़ाया गया़ पचना रोड में अतिक्रमण किस तरह व्याप्त था, वह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नप के जेसीबी मशीन रहने के बावजूद अभियान के चार घंटे में महज तीन सौ मीटर क्षेत्र को ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सका़
मौके पर सीओ श्री कुमार ने लोगों के द्वारा विरोध किये जाने की बाबत बताया कि जब किसी के द्वारा बनाये गये स्थायी चीज को तोड़ा जायेगा तो उन्हें कुछ गुस्सा तो आयेगा ही़ उन्होंने बताया कि लोगों को समझा-बुझा कर शांतिपूर्ण तरीके से अभियान को चालू रखा गया़
जहां स्थानीय लोग जिन्हें इस अभियान से नुकसान पहुंचा वे लोग अपनी नाराजगी जता रहे थे, वहीं पचना रोड से गुजरने वाले राहगीर नप के इस अभियान की सराहना भी कर रहे थे़ राहगीर गोपाल कुमार ने कहा कि नप को इस तरह का अभियान लगातार चलाते रहना चाहिए़ जिससे सड़कों का अतिक्रमण नहीं हो सके ओर राहगीरों को आने जाने में सहूलियत हो सके़ वहीं राजेश कुमार ने कहा कि नप द्वारा पहले भी
इस तरह का अभियान चलया तो गया लेकिन उसके बाद इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने से स्थिति पुन: जस की तस हो गयी थी़ नप प्रशासन को चाहिए कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये और ऐसे लोगों से जुर्माना वसूली करे, तभी शहर अतिक्रमणमुक्त हो सकेगा़

Next Article

Exit mobile version