डीइओ कार्यालय परिसर में चला सफाई अभियान

बुधवार को की गयी डीइओ कार्यालय में पसरे गंदगी की सफाई लखीसराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जगह-जगह पसरे कूड़ों के ढेर के संबंध में प्रभात खबर के द्वारा मंगलवार के अंक में खबर छापे जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया व बुधवार को युद्धस्तर पर डीइओ कार्यालय परिसर में सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:11 AM

बुधवार को की गयी डीइओ कार्यालय में पसरे गंदगी की सफाई

लखीसराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जगह-जगह पसरे कूड़ों के ढेर के संबंध में प्रभात खबर के द्वारा मंगलवार के अंक में खबर छापे जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया व बुधवार को युद्धस्तर पर डीइओ कार्यालय परिसर में सफाई कार्य कराया गया़ बुधवार की दोपहर तक पूरा डीइओ कार्यालय परिसर साफ-सुथरा दिखाई पड़ने लगा़ काफी समय से डीइओ कार्यालय गंदगी से पटा पड़ा हुआ था़ यहां के कर्मचारी कचरे को कूड़ेदानी में डालने की जगह शौचालय की छत या फिर डीइओ कार्यालय परिसर में अवस्थित अन्य कार्यालयों के सामने फेंकना अपनी आदत में सुमार कर लिये थे़
यहां बतातें दें कि जिलाधिकारी सुनील कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया था़ सोमवार को प्रभात खबर ने अपने पड़ताल के दौरान डीइओ कार्यालय में पसरे कूड़े के अंबार को तसवीर के माध्यम से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था़
डीइओ त्रिलोकी सिंह ने सफाई के मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे डीइओ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का आदेश दिया था़ डीइओ ने कार्यालय परिसर में स्थानीय दुकानदारों को भी सामना रखने की मनाही करा दी़ बुधवार सुबह से सफाईकर्मी परिसर की सफाई में लगे गये थे.

Next Article

Exit mobile version