नक्सल क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण प्रखंड मुख्यालय में कराने का निर्देश
लखीसराय :जिलाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विधि सम्मत प्रकिया के तहत प्रखंड मुख्यालय में करवाने का निर्देश दिया है़ इस संबंध में डीएम ने कहा कि इस प्रकार का निर्णय जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को ख्याल रखते […]
लखीसराय :जिलाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विधि सम्मत प्रकिया के तहत प्रखंड मुख्यालय में करवाने का निर्देश दिया है़ इस संबंध में डीएम ने कहा कि इस प्रकार का निर्णय जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को ख्याल रखते हुए लिया गया है.
प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम निर्धारित
बड़हिया. बड़हिया प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण चिह्नित स्थल और प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के समक्ष 13 से 15 जून तक कराया जायेगा. पंचायत समिति सदस्य का शपथ ग्रहण, प्रमुख और उप प्रमुख का निर्वाचन 18 जून को अनुमंडलाधिकारी की उपस्थिति में बड़हिया प्रखंड मुख्यालय में होगा. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हिया क्रांति कुमार ने दी.