परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
मेरे बेटे की जगह मुझे क्यों नहीं उठा लिया सुरेंद्र की मौत के बाद गांव में सन्नाटा
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे एक पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गये 80 वर्षीय मां सरस्वती देवी पैर टूटने के कारण नही हो सकती है खड़ा शव देखते ही बिलख पड़ी बूढ़ी मां लखीसराय : बड़हिया प्रखंड सह पिपरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाला लाल दियारा गांव शनिवार […]
मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे एक पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गये
80 वर्षीय मां सरस्वती देवी पैर टूटने के कारण नही हो सकती है खड़ा
शव देखते ही बिलख पड़ी बूढ़ी मां
लखीसराय : बड़हिया प्रखंड सह पिपरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाला लाल दियारा गांव शनिवार की देर रात एक बार फिर गोलियों से दहल उठा़ गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक सुरेंद्र कुमार शर्मा की अपराधियों द्वारा छह गोली मारकर हत्या कर देने से यह गांव एक बार फिर चर्चा में आ गया़ रविवार को जब पिपरिया थाना से मृतक का शव परिजनों के दर्शनार्थ जब मृतक के घर के पास पहुंचा तो हर चारों ओर सिसकियों की आवाज सुनाई देने लगी़
गांव वालों ने पैर टूटने के कारण खटिया पर पड़ी मृतक की 80 वर्षीय मां सरस्वती देवी को उनके बेटे के अंतिम दर्शन कराने लेकर पहुंचे तो बेटे के शव को देखते ही सरस्वती देवी चित्कार कर रो पड़ी और रोते हुए सिर्फ यह कहे जा रही थी कि हत्यारे उनके बेटे की जगह उन्हें क्यों नहीं गोली मार दी़ हे भगवान बेटे के शव को देखने से पहले मुझे क्यों नहीं उठा लिया़
वहीं मृतक की पत्नी अनिता देवी रोते हुए सिर्फ यह कहे जा रही थी कि उनकी बेटी पूजा की शादी अब कौन करेगा़ मृतक के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी पूजा ही है तथा दोनों बेटे विश्वास उर्फ गोलू तथा साजन कुमार की उम्र अभी 12 व 10 वर्ष ही है़ मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था़ वह अपनी कमाई के बल पर ही अपने घर का खर्च चलाता था़
मृतक के पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है़ मृतक की पत्नी अनिता देवी कहती है कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ फिर उन्हें किसने मारा, उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा़ क्या चुनाव लड़ना कोई गुनाह है़ अब उनके बच्चों के भविष्य को कौन संवारेगा़ मृतक के परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो उठा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement