गुणवता पूर्ण हो कार्य, नहीं तो होगी विभागीय कार्रवाई

विभाग चलायें जागरूकता अभियान लखीसराय : डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप 2015-30 पर सैद्धांतिक सुझाव प्राप्त करने को लेकर समाहरणालय सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी ने आपदा के खतरों को कम करने के उपायों पर आधारित रोड मैप 2015-30 तैयार करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:08 AM

विभाग चलायें जागरूकता अभियान

लखीसराय : डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप 2015-30 पर सैद्धांतिक सुझाव प्राप्त करने को लेकर समाहरणालय सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी ने आपदा के खतरों को कम करने के उपायों पर आधारित रोड मैप 2015-30 तैयार करने के लिए तमाम लोगों से सुझाव देने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा संस्थाओं को सुदृढ़ीकरण एवं पूर्व तैयारियों को प्रोत्साहन व पूर्व से बेहतर पुनर्वासन पुनस्थापित एवं पुननिर्माण की रूपरेखा मजबूत करना अनिवार्य है. उन्होंने भूकंप ,
बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, अगलगी आदि आपदाओं के लिए जिले के सभी सरकारी संस्थानों एवं उपक्रमों से जन जागरण अभियान चलाने एवं एहतियात बचाव के उपाय ढूंढ़ने की बात कही. सेमिनार के दौरान जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी मंजु प्रसाद, डीपीओ सुरेश प्रसाद, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version