profilePicture

अवैध निर्माण रोकने को ले थाने में दिया आवदेन

लखीसराय : बडहिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर निवासी तेतर साव ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अपने जमीन पर विपक्षियों के द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर आवेदन दिया है़ आवदेन में उन्होंने कहा है कि उक्त जमीन उनके पिता मुंशी साव को बासगीत परचा नंबर 161/7475 से अंचलाधिकारी बड़हिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 4:06 AM

लखीसराय : बडहिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर निवासी तेतर साव ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अपने जमीन पर विपक्षियों के द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर आवेदन दिया है़ आवदेन में उन्होंने कहा है कि उक्त जमीन उनके पिता मुंशी साव को बासगीत परचा नंबर 161/7475 से अंचलाधिकारी बड़हिया के द्वारा दिया गया है़ जिसका जमाबंदी नंबर 63 कायम होकर मेरे पिता मुंशी साव के नाम वर्ष 2013-14 तक लगान रसीद प्राप्त है़

उक्त जमीन पर मेरा पुस्तैनी मकान भी बना हुआ है़ जो टूट-‍फूट कर धवस्त हो चुका है़ उन्होने कहा कि उनके पड़ोसी विपिन साव, श्याम सुदंर साव, वासुदेव साव अपराधियो को अपने सांठ-गाठ में कर मेरे जमीन पर अवैध कब्जा करना चाह रहे है़ उनके मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जाती है. जिसके चलते उक्त जमीन स्थल पर अशांति उत्पन्न हो गयी है और खून-खराबे की भी आशंका बढ़ गयी है़ उन्होंने अपने आवेदन में थानाध्यक्ष से अवैध निर्माण को तत्काल रोकने एवं उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की़

Next Article

Exit mobile version