पत्र के माध्यम से जदयू नेता को दी गयी धमकी
एक लाख नकद के साथ ही नक्सली सामग्री बरामद पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा पिंटू राणा सरौन : सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाये जा रहे सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को बुधवार को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब सतपोखरा गांव स्थित जंगल के समीप […]
एक लाख नकद के साथ ही नक्सली सामग्री बरामद
पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा पिंटू राणा
सरौन : सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाये जा रहे सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को बुधवार को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब सतपोखरा गांव स्थित जंगल के समीप से भारी मात्र में नक्सली सामग्री बरामद हुई. मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ को पक्की सूचना मिली थी की चंद्रमंडीह थाना के घोर नक्सल प्रभावित सतपोखरा जंगल में हार्डकोर नक्सली पिंटु राणा व महिला नक्सली दस्ते की प्रमुख नेता करूणा दी के नेतृत्व में नक्सलियों की एक बैठक किसी घटना को अंजाम देने के लिए हो रही है.
इसी सूचना के बाद एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृतव में सीआरपीएफ 215 तथा एएसबी द्वारा सतपोखरा जंगल को घेरकर सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.बताया जाता है की सर्च अभियान चलाते हुए जब सीआरपीएफ जवान सतपोखरा जंगल के करीब पहुंचे तो इसकी भनक लगते ही बैठक कर रहे नक्सली एरिया कंमाडर पिंटु राणा व करूणा दी का दस्ता पुलिस को चकमा देकर घने जंगल में भागने में सफल रहा.हंलाकि इस दौरान पुलिस ने सतपोखरा जंगल स्थित नक्सलीयों की बैठक करने वाले जगह से एक लाख पांच सौ नगद, मोबाइल, पिंटठु, वरदी, डेटा, सौंर्दय प्रसाधन, मच्छरदानी, दवाई, खाने का सामान आदि बरामद किया है.
हालांकि शाम हो जाने तथा घना जंगल रहने के कारण सीआरपीएफ ने सर्च अभियान को बंद कर दिया. इधर नक्सली सामग्री बरामद होने की पुष्टि करते हुए एएसपी अभियान डीएन पांडेय ने बताया की सीआरपीएफ को सूचना मिली थी की नक्सलियों की बैठक सतपोखरा के जंगलों में हो रही है. इसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में नक्सली सामग्री बरामद किया गया.