17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुनु सिंह जिप अध्यक्ष व मनोज बने उपाध्यक्ष

लखीसराय : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में 11 सीटों वाले जिप अध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ़ इसमें पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह ने निवर्तमान जिप अध्यक्षा सुदामा देवी को एक मत से पराजित कर जिप अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा कर लिया़ श्री शर्मा को कुल […]

लखीसराय : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में 11 सीटों वाले जिप अध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ़ इसमें पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह ने निवर्तमान जिप अध्यक्षा सुदामा देवी को एक मत से पराजित कर जिप अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा कर लिया़ श्री शर्मा को कुल छह मत मिले,
जबकि सुदामा देवी को पांच मत प्राप्त हुआ़ वहीं जिप उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार निर्विरोध निर्वाचित किये गये़ पूर्वाह्न 11 बजे दिन में कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्वाचित 11 जिप सदस्य अलग-अलग गुट में डीएम कक्ष पहुंचे़ जहां सबसे पहले डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत
रामशंकर शर्मा…
सुनील कुमार ने नवनिर्वाचित जिप सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रतिज्ञा पत्र पढ़वा कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी़ इसके पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग करवाये जाने से पूर्व उन्होने सदस्यों को निर्वाचन नियमावली की जानकारी दी़ इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जिप अध्यक्ष पद के लिए कुल दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए़ नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान दोनों नामांकन पत्र वैध पाया गया.
बाद में गुप्त मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी़ इसमें रामशंकर शर्मा को छह मत मिले जबकि सुदामा देवी को पांच मत प्राप्त हुए़ इसके बाद डीएम सुनील कुमार ने विधिवत लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए संपन्न कराये गये मतों की गिनती के बाद रामशंकर शर्मा को एक वोट से जिप अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया़ इसके बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गयी, जिसमें डीएम के समक्ष सिर्फ एक जिप सदस्य मनोज कुमार का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ व जबकि उनके विरुद्ध किसी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया़
तत्पश्चात निर्वाचन नियमावली के अनुरूप जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए इन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया, बाद में डीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा को अध्यक्ष पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी़ इस बीच जिप अध्यक्ष व डीएम ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी़ इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें