सड़क हादसे में एक की मौत, तीन जख्मी

गंगटा जंगल में सोमवार दोपहर यात्री से भरा टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग में कोहबरवा मोड़ से आगे गंगटा जंगल में सोमवार दोपहर यात्री से भरे एक टेम्पो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक यात्री की घटना पर मौत हो गयी. जबकि चालक सहित दो यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:26 AM

गंगटा जंगल में सोमवार दोपहर यात्री से भरा टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त

लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग में कोहबरवा मोड़ से आगे गंगटा जंगल में सोमवार दोपहर यात्री से भरे एक टेम्पो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक यात्री की घटना पर मौत हो गयी. जबकि चालक सहित दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायल का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेजा दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज गति से आ रहा उक्त वाहन का चालक ने अपना नियंत्रण खो कर पेड़ से टकरा में ठोकर मार दिया. मृतक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के परमानपुर निवासी बैजनाथ किस्कू के रुप में किया गया. जख्मी यात्री में एक पहचान अलीगंज निवासी सरोज कुमार तथा दूसरे की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नौवडीहा सौदागर साह के रूप में किया गया.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के अनुसार मृतक बैजनाथ किस्कू समस्तीपुर रेल मंडल में रेलवे में नौकरी करता था. वह घर से वापस नौकरी पर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version