नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
लखीसराय : जिले के नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद के नये भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पहुंच विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया़ इस मौके पर उप विकास आयुक्त रमेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जिप क्षेत्र संख्या 11 की सदस्य खुशबू कुमारी के प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, […]
लखीसराय : जिले के नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद के नये भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पहुंच विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया़ इस मौके पर उप विकास आयुक्त रमेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जिप क्षेत्र संख्या 11 की सदस्य खुशबू कुमारी के प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, जिप क्षेत्र संख्या 03 की सदस्य के प्रतिनिधि पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी़ वे बिना किसी भेदभाव के जिले का विकास करेंगे़ उन्होंने कहा कि जिप के पास काफी संपत्ति है, उसका निरीक्षण कर उसका विकास कर जिप के आय को बढ़ाने का काम करूंगा़ पूर्व पांच वर्ष में जिप का जितना विकास होना चाहिये उतना विकास नहीं हो सका है़ पांच वर्ष का रोड मैप बनाकर अपने सहयोगियों के साथ जिप के रूके हुए विकास के गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि जिप सदस्य जहां भी जाएं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें.
वहीं डीडीसी ने कहा कि विकास में हर कदम पर अध्यक्ष के साथ हूं. ज्ञात हो कि नुनु सिंह ने 17 जून को हुए चुनाव में पूर्व जिप अध्यक्ष सुदामा देवी को 6-5 से पराजित कर जिप अध्यक्ष बने थे़