16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय रेलवे स्टेशन से 82 लीटर केन बीयर बरामद

धर-पकड़ अभियान के दौरान लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से 82 लीटर केन बीयर बरामद किया.

लखीसराय. उत्पाद पुलिस की तरफ से गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक की गयी विभिन्न जगहों पर छापामारी एवं धर-पकड़ अभियान के दौरान लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से 82 लीटर केन बीयर बरामद किया. जबकि देसी-विदेशी शराब संग दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के गौशाला गली शिव मंदिर के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है. जबकि बाजार समिति पीर बाबा मजार के पास से शराब तस्कर वार्ड 31 के निवासी राजो चौधरी के पुत्र नेपाली चौधरी को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उधर, लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से 82 लीटर हॉबर्ड पांच हजार एवं एक अन्य कंपनी का केन बीयर बरामद किया गया है. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जबकि अन्य दो शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पीरीबाजार. स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर अंग्रेजी व 100 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल से शराब की खेप आने की सूचना पर पीरीबाजार थाना एएसआइ हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुए अभयपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ मनियारचक स्थित नेताजी चौक से अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद टोला निवासी शंकर महतो के पुत्र राजा कुमार एवं दाहोद महतो के पुत्र संगम कुमार महतो के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से रॉयल ग्रीन 750 एमएल की 10 बोतल व 375 एमएल की 20 बोतल सहित कुल 15 लीटर शराब बरामद हुआ है. बता दें कि शराब तस्कर महेशपुर होते हुए मेदनीचौकी जाने के लिए सुगम और सुरक्षित रास्ता बना लिये हैं. वहीं सुबह मसुदन स्टेशन के पास से तस्करी के लिए रखी तीन थैले से कुल 100 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है. तस्कर इसे ट्रेन के माध्यम से तस्करी के लिए कहीं दूसरी जगह ले जाने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही तस्कर शराब छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अमरपुर से 25 लीटर देशी शराब बरामद, तस्कर फरार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर से पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की अमरपुर बगीचा से होकर तस्कर शराब की खेप ले जा रहा है. सूचना मिलने पर मेदनीचौकी पुलिस ने बताये गये ठिकाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात छापेमारी की. जहां तस्कर पुलिस की भनक मिलते ही शराब को छोड़कर फरार हो गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब बरामद कर थाने ले आयी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तस्कर की पहचान कर ली गयी है. उसके खिलाफ मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 175/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं उक्त तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है.

चलाया ड्रोन तो मिली बड़ी सफलता

लखीसराय. जिले के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में महुआ चुलाई शराब निर्माण की शिकायतें मिलती रही है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लखीसराय जिला उत्पाद विभाग को समय-समय पर ड्रोन कैमरा के इस्तेमाल का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में जिले के पीरीबाजार क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एवं जंगली इलाका लठिया कोडासी में उत्पाद विभाग के द्वारा जब ड्रोन के सहयोग से छापामारी की गयी तो भारी सफलता हाथ लगी है. ड्रोन कैमरा से मिली जानकारी के आधार पर चलाये गये सर्च अभियान के दौरान लठिया कोड़ासी गांव के पास से जहां 10 हजार 20 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया तो 330 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया है. इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें