12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 82 मरीजों की हुई जांच

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 82 मरीजों की हुई जांच

लखीसराय. शहर के नया बाजार पंजाबी मुहल्ला स्थित श्रीकृष्ण सेवा सदन डॉ राजकिशोरी सिंह हॉस्पिटल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरिप्रिया सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 82 मरीज सहित गर्भवती महिलाओं की जांच कर जरूरमंदों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा प्रेंगनेंसी व पेट में दर्द की शिकायत संबंधित मरीज आये. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की रियायती दर पर अल्ट्रासाउंड व खून जांच की सुविधा उपलब्ध रही. डॉ हरिप्रिया ने बताया कि हॉस्पिटल के संस्थापक सह उनके दिवंगत पिता डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह व माता डॉ राजकिशोरी सिंह की स्मृति में प्रत्येक माह के पहले रविवार को महिलाओं के लिए नि:शुल्क इलाज के लिए विशेष शिविर लगाया जाता है. शिविर में राममिलन, अरविंद, वीरेंद्र, काजल, कविता, रूक्मिणी, सोनू कुमार, राम उदय, रामप्रवेश व राम आशीष का सराहनीय योगदान रहा.

लायंस क्लब द्वारा किया गया संडे क्लीनिक का आयोजन

लखीसराय. लायंस क्लब लखीसराय की ओर से चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब फाउंडेशन हॉल में रविवार को संडे क्लीनिक के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 105 मरीजों का मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीजों का इलाज क्लब के सक्रिय सदस्य डॉ कंचन कुमार के द्वारा किया गया. साथ ही क्लब के मेंबर प्रेमचंद कुमार के द्वारा निःशुल्क दवाइयों का वितरण समुचित रूप से किया गया. वहीं कोलकाता से आये हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा 31 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांच भी की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि जांच शिविर में आंखों की जांच कराने वाले मरीजों को प्रत्येक केवल तीन सौ रुपये में चश्मा भी दिया जाता है. रविवार के शिविर में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही के साथ सक्रिय सदस्य प्रभात रंजन, संजीव कुमार की अहम भूमिका रही. लायंस क्लब लखीसराय में अग्रणी रूप से सेवाभाव का कार्य करते आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें