ऐतिहासिक होगी संकल्प रैली : महाचंद्र

लखीसराय: सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडीई के निरीक्षण भवन में विधान परिषद में जदयू के सचेतक व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दो फरवरी को लखीसराय में आयोजित प्रमंडल स्तरीय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. प्रेस से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार में विकास की गति बढ़ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 7:38 AM

लखीसराय: सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडीई के निरीक्षण भवन में विधान परिषद में जदयू के सचेतक व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दो फरवरी को लखीसराय में आयोजित प्रमंडल स्तरीय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. प्रेस से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार में विकास की गति बढ़ गयी है. यह दिखता भी है. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकाल कर विकास के पथ पर दौड़ाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रीढ़ पार्टी कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ताओं को सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने नहीं दिया जायेगा. संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. गांव से ब्लॉक व जिला स्तर लोगों को एकजुट करें. रैली को सफल बनायें. ऐतिहासिक बनायें. आज बिहार के विकास की चर्चा मतदाताओं के बीच हो रही है. आगामी लोकसभा में पार्टी की ओर से विकास ही मुद्दा होगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए केंद्र सरकार ने तेजी से कदम बढ़ाया था. लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर इस काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इसका खामियाजा केंद्र की सरकार को लोकसभा में भुगतना पड़ेगा. बिहार की जनता अपना हिसाब चुकायेगी. उन्होंने मुंगेर प्रमंडल की जनता से भी संकल्प रैली में लाखों की संख्या में भाग लेने की अपील की. प्रेस वार्ता के दौरान जदयू अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामानंद मंडल, जिला युवा जदयू अध्यक्ष मो सरफराज आलम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version