किशोरी को भगाया, आरोपी धराया
घटना शुक्रवार देर रात की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई सूर्यगढ़ा : नीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई से किशोरी के साथ […]
घटना शुक्रवार देर रात की
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सूर्यगढ़ा : नीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई से किशोरी के साथ मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर रविवार को अपहृता के पिता के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 133/16 के तहत चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी उमेश मंडल के पुत्र अमित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक किशोरी घटना की रात अपने छोटे भाई-बहन के साथ घर के कमरे में सोयी थी. उसके माता-पिता दूसरे कमरे में थे. देर रात जब किशोरी के पिता की नींद खुली तो किशोरी कमरे में नहीं थी.
अमित कुमार पर किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है. आरोपी का ननिहाल जगदीशपुर गांव में है और वह पूर्व में यहीं रहकर पढ़ाई करता था. इधर किशोरी को भगा ले जाने के आरोप को निराधार बताते हुए आरोपी अमित ने बताया कि अभिभावक से पिटाई के बाद किशोरी खुद भागकर उसके पास जमुई आ गयी थी. उसने बताया कि जमुई के एकलव्य कॉलेज में वह इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र है. किशोरी से छह माह पूर्व से उसकी जान-पहचान थी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.