लखीसराय : मंगलवार को उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर टाटा पटना एक्सप्रेस में गुप्त सूचना क आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब ले जा रहे मधुबनी जिले के फुलपरास थाना अंतर्गत बलुआ वार्ड संख्या दो के निवासी अंकू कुमार पिता दुर्गानंद साव व राजा कुमार पिता धर्मेंद्र साव को छह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक टाटा दानापुर एक्सप्रेस से विदेशी शराब लेकर आ रहे हैं.
इनकी गिरफ्तार को लेकर अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार दुर्ग राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अवैध शराब के 750 एमएल का 36 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.