भूमि विवाद में पीट कर हत्या

वारदात. पिता व भाइयों ने दिया घटना को अंजाम शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के डलहर गांव में जमीन विवाद में पिता व भाईयों ने सुशील यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. लखीसराय : पड़ोसी जिला शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के डलहर गांव में जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:53 AM

वारदात. पिता व भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के डलहर गांव में जमीन विवाद में पिता व भाईयों ने सुशील यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
लखीसराय : पड़ोसी जिला शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के डलहर गांव में जमीन विवाद में पिता व भाईयों ने लखीसराय के 42 वर्षीय सुशील यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पिटाई से गंभीर रूप से घायल सुशील यादव की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक सुशील यादव के पुत्र टुनटुन कुमार ने बताया डलहर गांव में बुधवार को वह अपने भाई सुनील व मां-पिताजी के साथ अपनी जमीन पर धान का बोरा लेकर बुआई करने गया था़ इसी दौरान उसके दादा काशी यादव,
चाचा राजो यादव, फग्गु यादव, पिताम्बर यादव हरवे हथियार लेकर पहुंचे तथा मेरे माता-पिता को गाली देते हुए बोले कि तुमको जमीन जोतने नहीं देंगे. पिता व माता के यह कहने कि वे अपने हिस्से की जमीन पर बुआई कर रहे हैं. उनलोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी़ सबों ने मेरे पिता व मां के साथ मारपीट की तथा पिता को अधमरा कर दिया़ इसके बाद पिताम्बर यादव एवं फग्गू यादव की पत्नी भी वहां पहुंची और उन दोनों ने भी पिता पर लाठी डंडे से प्रहार किया़ इसके बाद सभी पिता को मरा समझ कर वहां से भाग गये. घटना के बाद उसने अरियरी थाना को सूचना देकर पिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी लाया,
जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. टुनटुन ने बताया कि पिता की मौत के बाद वे उनके शव को अपने हाल निवास लखीसराय चितरंजन रोड लेकर पहुंचे, जहां से अरियरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा ले गयी.
बोले थानाध्यक्ष: अरियरी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक सुशील यादव के पुत्र के बयान पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है़ पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है़

Next Article

Exit mobile version