लखीसराय से सात व जमुई से तीन लोगों ने खरीदा था बीएक्यू

लखीसराय : किऊल नदी से बालू उठाव को लेकर इस बार भी किसी ने टेंडर नहीं डाला़ हालांकि लखीसराय व जमुई से कुल मिलाकर 10 लोगों ने बीएक्यू फार्म खरीदा था़ इस संबंध में प्रभारी जिला खाद्यान्न पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जमुई से तीन लोगों व लखीसराय कार्यालय से सात लोगों ने बीएक्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:14 AM

लखीसराय : किऊल नदी से बालू उठाव को लेकर इस बार भी किसी ने टेंडर नहीं डाला़ हालांकि लखीसराय व जमुई से कुल मिलाकर 10 लोगों ने बीएक्यू फार्म खरीदा था़ इस संबंध में प्रभारी जिला खाद्यान्न पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जमुई से तीन लोगों व लखीसराय कार्यालय से सात लोगों ने बीएक्यू फार्म खरीदा था़ एक जुलाई को टेंडर डालने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, लेकिन किसी ने भी टेंडर नहीं डाला है़