मालगाड़ी का इंजन फेल, दो घंटे परिचालन बाधित
लखीसराय : शनिवार की अहले सुबह किऊल-मोकामा रेलमार्ग के मनकट्ठा स्टेशन व ज्वॉस रेलवे पुल के बीच अप लाइन पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से इस मार्ग पर लगभग दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान पांच ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. शनिवार की अहले सुबह लगभग चार […]
लखीसराय : शनिवार की अहले सुबह किऊल-मोकामा रेलमार्ग के मनकट्ठा स्टेशन व ज्वॉस रेलवे पुल के बीच अप लाइन पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से इस मार्ग पर लगभग दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान पांच ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. शनिवार की अहले सुबह लगभग चार बजे एक मालगाड़ी का इंजन मनकट्ठा स्टेशन से आगे बढ़ते ही फेल हो गया. इस वजह से इस रूट के अप लाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. बाद में पीछे से पहुंची 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस के मनकट्ठा पहुंचने पर उसके इंजन से मालगाड़ी को बड़हिया स्टेशन तक पहुंचाया गया, जिसके बाद लगभग सुबह छह बजे से इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सका.
इस दौरान लखीसराय स्टेशन पर 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, लखीसराय में 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, किऊल में 13287 अप दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस किऊल में व 53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर धनौरी स्टेशन पर खड़ी रही. इस संबंध में किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का ने कहा कि जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था
कर जल्द ही परिचालन को चालू करा दिया गया.
किऊल-मोकामा रेलमार्ग के अप लाइन पर की घटना
मनकट्ठा स्टेशन व ज्वॉस पुल के बीच फेल हुआ इंजन
इस दौरान पांच ट्रेनें लगी
रहीं विभिन्न स्टेशनों पर