वीरान बंगला बन गया है पंचायत भवन

लखीसराय : सदर प्रखंड अंतर्गत खगौर ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पंचायत सरकार की उपेक्षा का शिकार होकर बिल्कुल वीरान पड़ा है. शायद पंचायती राज क्रियान्वयन के पहली बार इस वीरान बंगला में मुखिया, सरपंच समेत अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप द्वारा शपथ दिलवा गया था. विदित हो कि खगौर ग्राम पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:49 AM

लखीसराय : सदर प्रखंड अंतर्गत खगौर ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पंचायत सरकार की उपेक्षा का शिकार होकर बिल्कुल वीरान पड़ा है. शायद पंचायती राज क्रियान्वयन के पहली बार इस वीरान बंगला में मुखिया, सरपंच समेत अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप द्वारा शपथ दिलवा गया था. विदित हो कि खगौर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 1986 में करवाया गया था.

ग्रामीण नवल मंडल के अनुसार पंचायत भवन निर्माण के लिए दिवंगत समाजसेवी स्व बालदेव पासवान के द्वारा कुल दो कट्टा जमीन महामहिम राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री की गयी थी. इसमें एक हॉल, दो कमरा व एक बरामदा का निर्माण करवाया गया था. बाद में पंचायत भवन में बिजली के कनेक्शन व मीटर बोर्ड भी लगवाये गये. बावजूद पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी ने इसे वीरान बंगला में तब्दील कर दिया है.

पंचायत भवन की चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. वहीं बंद पड़े कमरों में भी टेबुल कुरसी की जगह कचरों की ढेर लगी है. इस बाबत पंचायत सचिव जागेश्वर हेंब्रम ने भी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया. विदित हो कि पंचायत भवन की जमीन अतिक्रमणकारियों की चंगुल में सिमटता जा रहा है.

कितने पंचायत के पास है अपना पंचायत भवन
80 पंचायत में सिर्फ 12 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है़ शेष अभी प्रतिक्षारत है़ जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद के अनुसार वर्ष 2012-13 में प्रथम चरण में जिले के 64 पंचायतों में भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाते हुए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें 14 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन में अब तक कुल 12 ही तैयार हो पाया है व दो अपूर्ण हैं.