माहे रमजान में हर मुसलमान के लिए रोजा रखना जरूरी

चकाई : मुसलमानों के पवित्र पाक त्योहार ईद के एक दिन पूर्व जामा मस्जीद में नमाजियों की भारी भीड़ देखी गई़ मौके पर चकाई मदरसा रजाई मुस्तफा के हाफीज कमरूद्दीन ने बताया कि माहे रमजान में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी है़ रोजदारों पर अल्लाह की तरफ से बरकतों की बारिश होती है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:08 AM

चकाई : मुसलमानों के पवित्र पाक त्योहार ईद के एक दिन पूर्व जामा मस्जीद में नमाजियों की भारी भीड़ देखी गई़ मौके पर चकाई मदरसा रजाई मुस्तफा के हाफीज कमरूद्दीन ने बताया कि माहे रमजान में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी है़ रोजदारों पर अल्लाह की तरफ से बरकतों की बारिश होती है़ उन्होनें बताया कि अल विदा जुम्मा की आखिरी रात को नमाजियों एवं रोजेदारों को रात भर जागकर अल्लाह की इबादत जरूर करनी चाहिये.

जो ऐसा करते है उन पर अल्लाह की और से शबाब का तोहफा मिलता है़ अगर तीसवे रोजे की रात और उस पर जुम्मे की रात हो तो ऐसी रात की दीदार नसीब वालों को ही होती है़ बाजार में रमजान के एक दिन पूर्व ईद त्योहार को लेकर मुस्लिम भाईयों में भारी उत्साह देखा गया.कपड़े की दुकान,खिलौने की दुकान,मिठाई की दुकान तथा सबसे अधिक सबई की दुकानों में भारी भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version