बाजार में दिनभर लगी रही खरीदारों की भीड़

सूर्यगढ़ा : रमजान का पवित्र महीना के बाद गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. सुबह आठ बजे मौलानगर स्थित छोटी ईदगाह में मुख्य नमाज अता की जायेगी. छोटी ईदगाह में विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी चंदेश्वर चौधरी को दंडाधिकारी व माणिकपुर थाना के एएसआइ गणेश गिरी को पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:10 AM

सूर्यगढ़ा : रमजान का पवित्र महीना के बाद गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. सुबह आठ बजे मौलानगर स्थित छोटी ईदगाह में मुख्य नमाज अता की जायेगी. छोटी ईदगाह में विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी चंदेश्वर चौधरी को दंडाधिकारी व माणिकपुर थाना के एएसआइ गणेश गिरी को पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड जद यू अध्यक्ष मो कमरूद्दीन अंसारी ने बताया कि छोटी ईदगाह के अलावे हल्दी,

मौलानगर, मौलानगर दरगाह, चकमसकन सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार, कटेहर आदि गांव स्थित मसजिद में भी ईद के नमाज की तैयारी की गयी है. जहां सुबह 08 बजे से 08:30 बजे के बीच नमाज अता की जायेगी. इधर ईद को लेकर बुधवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ बनी रही. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि ईद को लेकर सूर्यगढ़ा प्रखंड में कुल 17 दंडाधिकारी व उतने ही पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version