19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय को जाम से नहीं मिल रही मुक्ति

बुधवार को शहर के मुख्य पथ पर तीन घंटे तक लगा रहा जाम जाम की वजह से स्कूली बसें भी फंसी बारिश की वजह से जाम हटाने में पुलिस को भी उठानी परेशानी लखीसराय : जब तक बाइपास नहीं बनता तब तक लखीसराय वासियों को जाम से मुक्ति मिलना मुश्किल ही लग रहा है़ आये […]

बुधवार को शहर के मुख्य पथ पर तीन घंटे तक लगा रहा जाम

जाम की वजह से स्कूली बसें भी फंसी
बारिश की वजह से जाम हटाने में पुलिस को भी उठानी परेशानी
लखीसराय : जब तक बाइपास नहीं बनता तब तक लखीसराय वासियों को जाम से मुक्ति मिलना मुश्किल ही लग रहा है़ आये दिन जाम लगे रहने की वजह से जहां शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं इस ओर से गुजरने वाले बाहरी वाहनों को भी परेशानी होती है़
जिलाधिकारी द्वारा ऑफिस टाइम व स्कूल टाइम में जाम नहीं लगने देने की स्पष्ट हिदायत के बावजूद भी आये दिन इसी समय जाम की स्थिति बनती है़ बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा शहर की मुख्य सड़क पर देखने को मिला़ बुधवार को दिन के लगभग साढे़ ग्यारह बजे से शाम के तीन बजे तक इस मार्ग पर गाड़ियां चलती नहीं बल्कि सिर्फ रेंगती रही. इस दौरान शहर के दो प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चे छुट्टी से लौटने के क्रम में बसों में फंसे रहे़ ट्रैफिक पुलिस एक तरफ जाम को हटवाती तो दूसरी तरफ गाड़ियों के चालकों द्वारा आगे बढ़ने और जल्दी जाम से निकलने की होड़ में जाम लग जाता़ बुधवार को लगभग पूरा दिन ऐसा ही चलता रहा़
जाम में फंसे लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण शहीद द्वार व पंजाबी मुहल्ला मोड़ मछलहट्टा, नया बाजार मोड़ के पास ऑटो चालकों द्वारा पैसेंजर उठाने के क्रम में आड़ा तिरछा ऑटो खड़ा कर देना है़ पुलिस वालों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने तथा ऑटो को स्टैंड से नहीं संचालित करवाने की वजह से आये दिन इस तरह जाम की स्थिति बनती रहती है़ वहीं कुछ लोगों के अनुसार पुरानी बाजार क्षेत्र में चितरंजन रोड में नाला निर्माण की प्रक्रिया में लगने वाले सामानों को बीच रोड पर रख दिये जाने की वजह से इस मार्ग से गाड़ियां नहीं निकल पाती हैं, जिस वजह से मुख्य सड़क पर सारा भार आ जाता है़
कहते हैं पदाधिकारी
अवर निरीक्षक यातायात विनोद ठाकुर ने बताया कि पुरानी बाजार चितरंजन रोड में नाला निर्माण की वजह से बीच सड़क पर समानों के रखे जाने से उस दिशा से गाड़ियों का परिचालन नहीं कराया जा रहा है़ जिस वजह से मुख्य सड़क से ही गाड़ियां संचालित हो रही है़ जिस वजह से जाम की स्थिति बन रही है़ वैसे उन्होंने कहा कि उनके सिपाही जाम हटाने में हमेशा लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल की बसों को प्राथमिकता देते हुए निकाला जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें