देर शाम तक नहीं मिली थी किशोर की लाश
लखीसराय : रविवार को सदर प्रखंड के मोरमा गांव के सोमे नदी में स्नान के क्रम में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोरमा गांव निवासी अरविंद चौरसिया के (17 वर्षीय) पुत्र चंदन चौरसिया अपने मवेशी को लेकर गांव के बहियार में चराने गया था, दोपहर बाद वह […]
लखीसराय : रविवार को सदर प्रखंड के मोरमा गांव के सोमे नदी में स्नान के क्रम में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोरमा गांव निवासी अरविंद चौरसिया के (17 वर्षीय) पुत्र चंदन चौरसिया अपने मवेशी को लेकर गांव के बहियार में चराने गया था, दोपहर बाद वह सोमे नदी में नहाने के लिए प्रवेश किया,
जिस दौरान वह नदी के गर्भ में समा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग व ग्रामीण उसके शव को खोजबीन में लगे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया था. घटना की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार घटनास्थल पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि शव की खोज की जा रही है.