मोरवे डैम उड़ाही के नाम पर लूट

आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति की कानीमोह गांव में आयोजित बैठक में उठी बात डीएम से जांच की रखी गयी मांग लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह गांव आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा किसान व मजदूरों की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नारायण कोड़ा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 1:08 AM

आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति की कानीमोह गांव में आयोजित बैठक में उठी बात

डीएम से जांच की रखी गयी मांग
लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह गांव आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा किसान व मजदूरों की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नारायण कोड़ा कर रहे थे़ बैठक का संचालन करते हुए सचिव राजेंद्र कोड़ा ने कहा कि बिहार में कृर्षि क्रांति का लहर दौड़ रही है, लेकिन लखीसराय जिले के किसानों के सिंचाई हेतु पटवन के नाम पर मोरवे डैम के उड़ाही के नाम पर लूट का खेल खेला जा रहा है़
इसके लिए विभाग द्वारा पैंतालिस लाख रुपये का टेंडर आवंटित किया गया है लेकिन उसके अनुसार काम नहीं हो रहा है़ बैठक में कहा गया कि इस जलाशय की उड़ाही गरमी के समय करनी चाहिए थी तब इसके प्री लेबल और पोस्ट लेबल का ध्यान रखा जाता लेकिन बरसात के समय इस आहर की उड़ाही मशीन द्वारा की जा रही इससे सरकार द्वारा किसान के हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना सरासर छलावा साबित हो रहा है़
इसे आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति कभी बरदास्त नहीं करेगी़ बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए इस आहर से लाभ लेने वाले क्षेत्र में प्रचार किया जायेगा तथा जिलाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की जायेगी़ अगर मांग पूरी नहीं होती है तो समिति इसके खिलाफ आंदोलन चलायेगी़
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसानों को इस जलाशय योजना पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कजरा से चार केनाल से चंदनपुरा, दैताबांध, पोखरामा, लखना आदि क्षेत्रों के किसान लाभ उठाते हैं और सरकार इन लोगों के ही फायदे के लिए उड़ाही करवा रही है़ बैठक में भगवान कोड़ा, सुरेश कोड़, गणेश कोड़ा, लक्ष्मण कोड़ा, राजेंद्र कोड़ा, सहदेव कोड़ा, सहदेव कोड़ा, कजस कोड़ा, रत्तु कोड़ा सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version