दूसरे दिन भी रेलवे यूनियन के चुनाव में रेलकर्मी मतदाताओं ने किया जोश के साथ मतदान

किऊल जंक्शन स्थित आईओ डब्लू कार्यालय में दूसरे दिन गुरुवार को भी यूनियन की मान्यता को लेकर हुए मतदान में रेलकर्मियों ने जोश खरोश के साथ मतदान किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:13 PM

दो दिनों में 83 प्रतिशत तक हुआ मतदान, गुरुवार को 216 रेलकर्मियों ने किया मतदान

लखीसराय. किऊल जंक्शन स्थित आईओ डब्लू कार्यालय में दूसरे दिन गुरुवार को भी यूनियन की मान्यता को लेकर हुए मतदान में रेलकर्मियों ने जोश खरोश के साथ मतदान किया गया. मतदान को लेकर रेल कर्मी गुरुवार के सुबह से ही ड्यूटी जाने से कुछ समय निकाल कर बहुमूल्य वोट दिया. गुरुवार को 216 वोट गिराया गया. इससे एक दिन पूर्व मतदान के पहले दिन बुधवार को 367 वोट गिराया गया. इस तरह कुल मिलाकर दो दिनों में कुल दो दिनों में 583 वोट गिराया गया. जिससे अभी तक 85 प्रतिशत मतदान संपन्न कराया गया. किऊल रेल शाखा में कुल 710 वोटर है. जिसमें 83 प्रतिशत मतदान कराया जा चुका है.

शुक्रवार को रनिंग मतदाता करेंगे मतदान

किऊल रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर शुक्रवार को रनिंग मतदाता के द्वारा मतदान किया जायेगा. शुक्रवार को गार्ड एवं ड्राइवर के द्वारा मतदान किया जायेगा. मतदान के दौरान आरओ के रूप में मोकामा एईएन जितेंद्र कुमार, मतदान पदाधिकारी सुनील कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version