करंट लगने से दंपती की मौत

मकदमपुर की घटना पहले पति को लगी करंट, मृत पति को छूने से पत्नी की भी गयी जान मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीडीओ ने मृतक के परिजन को दिये 40 हजार रुपये लखीसराय : शुक्रवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर पंचायत अंतर्गत मकदमपुर गांव में करंट लगने से एक दंपती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:08 AM

मकदमपुर की घटना

पहले पति को लगी करंट, मृत पति को छूने से पत्नी की भी गयी जान
मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीडीओ ने मृतक के परिजन को दिये 40 हजार रुपये
लखीसराय : शुक्रवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर पंचायत अंतर्गत मकदमपुर गांव में करंट लगने से एक दंपती की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की देर रात हुई बारिश के दौरान मकदमपुर निवासी महेश्वर यादव के पुत्र रंजीत यादव (35) के घर से सटे बिजली के पोल के माध्यम से करंट उसके घर में प्रवाहित हो गया था. शुक्रवार की अहले सुबह रंजीत यादव शौच के लिए अपने कमरे से आंगन होते हुए नंगे पैर शौचालय जा रहे थे. उसी दौरान जमीन व बाहर पर
करंट लगने से…
की दीवार के गीले रहने की वजह से वे करंट की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
आठ वर्षीय बेटे को भी लगा जोरदार झटका
शौच से काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर रंजीत की पत्नी चमेली देवी उर्फ चंपी देवी (30) पति को आवाज लगाते हुए घर के शौचालय के पास पहुंची तो वहां पति को गिरा देखा. उसे उठाने को छूने पर वह भी करंट की चपेट में आ गयी और मौके पर ही दम तोड़ दिया. सुबह लगभग पांच बजे मृत दंपती का बड़ा बेटा आठ वर्षीय मनीष कुमार आंगन में पड़ी अपनी मां को उठाने लगा तो उसे भी बिजली का झटका लगा और वह वहां से दूर फेंका गया.
रोने की आवाज सुन पहुंचे परिजन व लोग
बिजली का झटका लगने के बाद मासूम ने जोर-जोर से रोते हुए डंडे से मीटर पर तार हटाने की कोशिश करने लगा. इधर बच्चे के रोने की आवाज सुन जब आसपास के मुहल्ले वाले व परिजन दौड़े तो वहां की स्थिति देख सभी आश्चर्यचकित हो उठे. गांव वालों ने झटपट इसकी सूचना बिजली विभाग को देते हुए लाइन कटवायी. लाइन कटने के बाद एक दूसरे में सटे मृत दंपती को अलग-अलग किया. वहीं घटना के बाद पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version